scorecardresearch

भारत की रोबोटिक क्रांति, जिंदगी को आसान बनाएंगे ये रोबोट

नई तकनीक अपना कर भारत भी दुनिया के साथ कदमताल कर रहा है. रोबोटिक तकनीक पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रही है. इस रेस में भारत भी टॉप गियर लगाए हुए हैं. दिल्ली में चल रही एक प्रदर्शनी में भारत की रोबोटिक ताकत को आप देख सकते हैं. खास बात ये है कि सभी रोबोट्स मेड इन इंडिया है. आज भारत कई देशों में रोबोट्स की सप्लाई कर रहा है. दिल्ली के प्रगति मैदान में वेयरहाउस टेक्नोलॉजी के रोबॉट्स का प्रदर्शन किया गया. 16 दिसबंर से शुरु हुए तीन दिनों के इस प्रदर्शन में भारत की तमाम कंपनियों ने मेड इन इंडिया रोबोट की नुमाइश की.

India is also taking steps with the world by adopting new technology. Robotic technology is spreading rapidly all over the world. India is also putting top gear in this race. You can see India's robotic power in an ongoing exhibition in Delhi. The special thing is that all robots are made in India. Today India is supplying robots to many countries. Robots of warehouse technology were demonstrated at Pragati Maidan, Delhi. In this three-day demonstration, which started from December 16, all the companies of India exhibited the Made in India robot.