AIIMS दिल्ली में अब डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी. दरअसल AIIMS ने इसके लिए इंडिया मेडट्रॉनिक नाम की कंपनी के साथ क़रार किया. साथ ही अस्पताल में लैब का उद्घाटन कर दिया गया. इसी के साथ AIIMS दिल्ली अब भारत का पहला ऐसा संस्थान बन गया, जहां डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी. यानी अब भारत के डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Now doctors will be given training in robotic surgery in AIIMS Delhi. Actually AIIMS has tied up with a company named India Medtronic for this. Along with this, the lab was inaugurated in the hospital. With this, AIIMS Delhi has now become the first such institute in India, where doctors will be trained in robotic surgery. That is, now the doctors of India will not need to go abroad for training in robotic surgery.