scorecardresearch

किसानों के लिए लॉन्च हुई Sathi App, अच्छे बीज की पहचान में मिलेगी मदद

सरकार ने किसानों को एक गुड न्यूज़ दी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक ऐप लॉन्च किया. इसके ज़रिए अच्छे बीज की पहचान में मदद मिलेगी. दिल्ली में कृषि भवन से इसे ऑनलाइन लॉन्च किया गया. इस पोर्टल और ऐप का नाम साथी है. कृषि मंत्री ने बताया कि साथी पोर्टल कृषि के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी क़दम साबित होगा. इससे किसानों को कई और अहम जानकारियां भी मिलेंगी.

The government gave a good news to the farmers. Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar launched an app. This will help in identifying good seeds. It was launched online from Krishi Bhawan in Delhi.