scorecardresearch

बेसब्री से हो रहा 5G का इंतजार, जानें 1G से 5G तक क्या-क्या हुए बदलाव

इन दिनों 5G का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 5G टेक्नलॉजी का इस्तेमाल वैसे तो अभी कई देश कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया 2019 से इसका इस्तेमाल कर रहा है. यूरोपीय संघ, अमेरिका जैसे कई और देश हैं जहां 5 जी का इस्तेमाल काफी पहले से हो रहा है. भारत में इस टेक्नॉलजी का फिलहाल ट्रायल चल रहा है. बताया जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 20 गुना तेज होने वाली है. इस Video में समझें 1G से 5G में समय के साथ-साथ क्या-क्या बदलाव हुए.

There has been a lot of discussion about 5G in the last few months. In this video, we explain what changed from 1G to 5G and how 5G will change our world.