सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बताया कि फिलहाल कंपनी 900 रुपये का प्लान ऑफर करती है. लेकिन कुछ लोग इस प्लान को महंगे होने की वजह से नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में कंपनी दो नए मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगी. जिसमें एक प्लान की कीमत कम होंगी लेकिन यूजर्स को उसमें एड भी दिखेगा. हालांकि, दूसरे प्रीमियम प्लान में यूजर्स को एड नहीं दिखाई देगा.
Social media platform Company owner Elon Musk said that currently the company offers a plan of Rs 900. But some people are not buying this plan because it is expensive.