scorecardresearch

Noida Robotics World Cup: नोएडा में रोबोट्स का महाकुंभ! यहां शुरू हुआ टेक्नोज़ियन वर्ल्ड कप, जानिए कितने देशों ने लिया हिस्सा?

नोएडा में टेक्नोज़ियन वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया है, जहाँ 60 देशों की 3300 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक एंड ऑटोमेशन (एआइसी आरए) ने किया है। प्रतियोगिता में रोबोट रेसिंग, फुटबॉल, कॉम्बेट फाइट्स, ड्रोन रेसिंग और एग्रीबॉट जैसी 15 श्रेणियां शामिल हैं।