बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने विधान भवन के बाहर सफेद रंग की टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव ली. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री के हाथों से किया गया था. यह खबर इसलिए खास है क्योंकि विदेशी कंपनियां भारत में निवेश के लिए उत्सुक दिख रही हैं और यह इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार के लिए भी एक शुभ संकेत है.