मुंबई के बाद अब टेस्ला दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर खोलने जा रहा है। यह स्टोर इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एअरपोर्ट के पास ऐरोसिटी में खुलेगा। इसका उद्घाटन 11 अगस्त को होगा। टेस्ला ने भारत में फिलहाल वाय मॉडल पेश किया है, जिसके दो वर्शन हैं: आरडब्ल्यू डी बेस और लॉन्ग रेंज आरडब्ल्यू डी। दोनों वेरिएंट सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर हैं। इनकी ऑन रोड कीमत 61,00,000 रुपये से लेकर 69,15,000 रुपये तक है। टेस्ला ने भारत में अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की है, जो मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे रही है। टेस्ला अभी मेट्रो सिटीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जहाँ पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है।