scorecardresearch

Tiktok को झटका! यूरोपियन कमीशन ने अपने कर्मचारियों को टिक टॉक ऐप डिलीट करने का दिया निर्देश

EU से जुड़े संगठन यूरोपियन कमिशन ने अपने कर्मचारियों को टिक टॉक ऐप डिलीट करने का निर्देश दिया. सुरक्षा वजहों से ये फ़ैसला लिया गया. अमेरिकी और यूरोप के कुछ अधिकारी बार-बार ये आरोप लगाते रहे कि टिक टॉक का इस्तेमाल ख़तरनाक हो सकता है.

The European Commission, an organization associated with the EU, instructed its employees to delete the Tick Talk app. This decision was taken for security reasons. American and some European officials have repeatedly alleged that the use of tick talk can be dangerous.