scorecardresearch

SpaceX में 14 साल का बच्चा करेगा नौकरी, देखिए टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने 14 साल के बच्चे को नौकरी पर रखा. सॉफ़्टवेयर इंजीनियर कैरन क़ाज़ी कंपनी में सबसे कम उम्र के कर्मचारी होंगे. कैरन को स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में शामिल किया गया है. वो अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के रहने वाले हैं. कैरन ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अगले महीने कंपनी से जुड़ जाएंगे...स्पेसएक्स अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी है.

American company SpaceX hired a 14-year-old boy. Software engineer Karen Qazi will be the youngest employee in the company. Karen has been included in the Starlink engineering team.