scorecardresearch

Twitter ने भारत समेत दुनिया भर में सभी का फ्री वाला blue tick हटाया, देखें टेक्नालॉजी से जुड़ी खबरें

ट्विटर ने भारत समेत दुनिया भर में सभी फ़्री वाले ब्लू टिक हटा दिए. इनमें शाहरुख़ ख़ान, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई नेता, अभिनेता, पत्रकार, गायक और दूसरी मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. ट्विटर ने पहले ही साफ कर दिया था. जो लोग सब्सक्रिप्शन लेंगे. उन्हें ही ये ब्लू टिक मिलेंगे. हालांकि ताजा कार्रवाई के दौरान उन कुछ लोगों के भी ब्लू टिक हट गए, जिन्होंने इसके लिए पैसे भी दिए थे.

Twitter removed all free blue ticks worldwide including India. These include Shah Rukh Khan, Virat Kohli and Mahendra Singh Dhoni including many politicians, actors, journalists, singers and other celebrities. Twitter had already made it clear. Those who will subscribe. Only they will get this blue tick. However, during the latest action, the blue ticks of some people were also removed, who had also given money for this.