scorecardresearch

United Kingdom डीपफेक के खिलाफ लाया सख्त कानून, यौन तस्वीरें बनाना हुआ अपराध, जानिए पूरा मामला

यूके के न्याय मंत्रालय ने अब डीपफेक तस्वीरों को लेकर एक और सख्त कदम उठाने का एलान किया है. यूके में बनने जा रहे नए कानून के तहत यौन रूप से स्पष्ट डीपफेक इमेज बनाने को अपराध माना जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीपफेक इमेज बनाना एक अपराध होगा, भले ही इमेज बनाने वाले ने इसे शेयर करने का इरादा किया हो या नहीं. जो कोई भी सहमति के बिना ऐसी डीपफेक इमेज बनाता है, उसे आपराधिक रिकॉर्ड और असीमित जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

The UK Justice Ministry has now announced to take another strict step regarding deepfake images. Under the new law being made in the UK, creating sexually explicit deepfake images will be considered a crime. According to media reports, creating a deepfake image would be a crime, whether the creator of the image intended to share it or not. Anyone who creates such deepfake images without consent will face a criminal record and unlimited fines.