scorecardresearch

सीवर की सफाई के लिए मैनहोल में उतरने की जरूरत नहीं, अब रोबोट करेगा ये काम

सीवर की सफाई के लिए अकसर लोगों को आपने मैनहोल या सैप्टिक टैंक में उतरते देखा होगा. अकसर मैनहोल में दम घुटने और जहरीली गैसों की वजह से कई सफाई करने वालों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. लेकिन अब सफाइ के लिए मैनहोल में उतरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ये काम रोबोट के जरिये किया जा सकेगा.

A robotic machine was used to clean sewer in Uttar Pradesh's Kanpur. Watch this video to know more about the story.