scorecardresearch

Digital Arrest: क्या होता है डिजिटल अरेस्ट और कैसे रहे सावधान ? जानिए सबकुछ

आज की खबर डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी हुई है. भोपाल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साइबर ठगों ने 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया. लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि उनके सहकर्मियों को ये बात पता थी. जब इंजीनियर प्रमोद ने ऑफिस और कुलिग का फोन उठाना बंद कर दिया, तो वे उनके घर पहुंच गए और इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट से छुटकारा मिला और पैसों का नुकसान भी होने से बच गया. रोजाना सैंकड़ों लोग इस डिजिटल स्कैम के शिकार हो रहे हैं और करोड़ों रूपए गंवा रहे हैं. ऐसे में सरकार और पुलिस दोनों डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं. लेकिन फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपनी गाढ़ी कमाई को हड़पने की साजिश रचने वाले जालसाजों की साजिशें नाकाम करने के लिए खुद सतर्क हो जाएं औऱ दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.