scorecardresearch

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब यूजर्स चैट को कर सकते हैं लॉक, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

वॉट्सऐप ने एक और नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया. अब यूज़र्स इसकी मदद से किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं. इसमें ग्रुप चैट भी शामिल है. इस फ़ीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ़ आप ही पढ़ सकेंगे. इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा. ये फ़ीचर फ़िंगरप्रिंट लॉक या फ़ेस लॉक के साथ भी काम करेगा.

Whatsapp has launched another new feature. Now users can lock any chat with the help of this. This also includes group chat. After this feature only you will be able to read your chats. For this you have to use device pin or biometrics lock. This feature will also work with fingerprint lock or face lock.