scorecardresearch

WhatsApp का New Safety Feature, ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी लगाम, देखिए रिपोर्ट

“सहूलियत का मैसेजिंग ऐप कहीं स्कैम का जरिया न बन जाए, इसके लिए व्हाट्सएप ने सेफ्टी ओवरव्यू टूल पेश किया है.” यह रिपोर्ट में बताया गया है. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए एक नया सेफ्टी फीचर शुरू किया है. इस नए फीचर के तहत अगर कोई अनजान शख्स आपके नंबर को किसी ग्रुप में जोड़ता है तो आपको इसका अलर्ट भेजा जाएगा और आपकी सहमति के बाद ही आपका नंबर उस ग्रुप में ऐड होगा. अभी तक बिना अनुमति के कोई भी आपके नंबर को ग्रुप में जोड़ सकता था. यह नया टूल ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारियां और सुरक्षा संबंधी टिप्स भी देगा. यूजर बिना ग्रुप चैट देखे ही ग्रुप से एग्ज़िट कर सकते हैं. नए ग्रुप से आने वाले नोटिफिकेशन तब तक साइलेंट रहेंगे, जब तक यूजर सदस्यता की सहमति नहीं दे देता. व्हाट्सएप इन दिनों पूरे साउथ ईस्ट एशिया में स्कैम सेंटर्स पर लगाम लगाने की कोशिश में है. इस साल के शुरुआती छह महीनों में स्कैम से जुड़े 68 लाख से ज्यादा अकाउन्ट बैन किए जा चुके हैं. अब व्हाट्सएप मेटा और ओपेन एआई की साझा कोशिश ऑनलाइन स्कैम के बड़े नेटवर्क को खत्म करने की है.