scorecardresearch

WhatsApp चुपके से सुन रहा आपकी बातें? यूजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल हम मैसेज भेजने, तस्वीरें शेयर करने और कॉल के लिए करते हैं. व्हाट्सऐप हमारी आदत में शामिल हो गया है क्योंकि इससे सहूलियत है. लेकिन क्या ये मैसेजिंग ऐप हमारी गोपनीयता में सेंध लगा रहा है. ट्विटर के एक इंजीनियर ने शिकायत की है कि जब वो फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, तब भी व्हाट्सऐप उनके माइक्रोफोन को यूज कर रहा था. यानी चुपके से उनकी बातचीत सुनने की कोशिश थी. ट्विटर पर की गई इस शिकायत के बाद दुनिया भर में व्हाट्सऐप चर्चा में है.

A Twitter engineer, Foad Dabiri's claim that WhatsApp may be accessing users' microphones even when the app is not in use has sparked concerns over privacy.