scorecardresearch

China AI Conference: शंघाई में रोबोट्स का महासंग्राम! AI कॉन्फ्रेंस में दिखा भविष्य का खेल

चीन के शंघाई शहर में वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली 800 से अधिक कंपनियों और कारोबारियों ने हिस्सा लिया. इवेंट में कई तरह के रोबोट्स का प्रदर्शन किया गया. इनमें घर के काम करने वाले और खेलकूद के जरिए मनोरंजन करने वाले रोबोट्स शामिल थे. सबसे अधिक ध्यान फाइटर रोबोट्स ने खींचा. रिंग में ये रोबोट एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे थे. फाइट के दौरान एक रोबोट पंच लगने से गिर गया, लेकिन रेफरी की गिनती पूरी होने से पहले वह फिर से खड़ा हो गया.