scorecardresearch

World First Robot Shopping Mall: चीन में खुला दुनिया का पहला ह्यूमन रोबोट मॉल, जानिए क्या है खासियत?

चीन के बीजिंग में दुनिया का पहला ह्यूमन रोबोट मॉल खोला गया है. यह मॉल युंगयांक में स्थित है और लगभग 4000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसमें मेडिकल, औद्योगिक और बायोनिक सहित कई प्रकार के रोबोटिक ब्रांड शामिल हैं. मॉल में रोबोट की बिक्री के साथ-साथ उनके स्पेयर पार्ट्स की भी आपूर्ति होती है. यहां 50 से अधिक रोबोट ब्रांड मौजूद हैं. मॉल की पहली मंजिल पर खास ह्यूमन रोबोट रखे गए हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर लोग रोबोट के साथ बातचीत कर सकते हैं और खेल भी खेल सकते हैं. तीसरी मंजिल पर रोबोट के पुर्जे बदलने और रखरखाव की सेवाएं उपलब्ध हैं.