scorecardresearch

World Robot Games: फार्मेसी से जिमनास्टिक तक, रोबोट्स का अद्भुत प्रदर्शन!

चीन के बीजिंग में वर्ल्ड ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स का आयोजन किया गया. 15 से 17 अगस्त तक चले इस आयोजन में 16 देशों की 280 टीमों ने भाग लिया. इन गेम्स में रोबोट्स ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. फार्मेसी इवेंट में रोबोट्स ने गोलियों और कैप्सूलों को सावधानीपूर्वक अलग कर डिब्बों में रखा, जिससे दवा उद्योग में उनकी उपयोगिता साबित हुई.