बीजिंग में विश्व रोबोट गेम्स का आगाज हो गया है. 15 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले इन खेलों में 16 देशों की 280 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें 500 से अधिक रोबोट्स के साथ 726 तरह के इवेंट में भाग लेंगी, जिनमें 400 मीटर और 1500 मीटर की दौड़, फुटबॉल, मार्शल आर्ट, डांस, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, जिमनास्टिक और फ्री स्टाइल मुकाबले शामिल हैं. यह आयोजन तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन है और भविष्य में खेल के मैदानों में रोबोट्स की नई भूमिका को दर्शाता है.