scorecardresearch

Flying Bike: दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

उड़ने वाली बाइक अब हकीकत बन चुकी है. दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक अब लॉन्च हो चुकी है. इस बाइक का नाम एक्स टूरिज्मो है. जापान की एक कंपनी ने इसे बनाया है। करीब 12 फीट लंबी इस फ्लाइंग बाइक की कीमत करीब साढ़े पांच लाख डॉलर है. इस बाइक में कावासाकी कंपनी के दो शक्तिशाली इंजन लगे है. इसके साथ ही इसमें एक बैटरी भी लगी है जो बाइक के चारों कोनों पर लगे पंखों को चलाती है. इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Flying bike has now become a reality. The world's first flying bike has now been launched. The name of this bike is X Turismo. It is made by a Japanese company. The cost of this flying bike, which is about 12 feet long, is about five and a half million dollars.