scorecardresearch
ट्रैवल

बद्रीनाथ में बर्फबारी की 5 PHOTOS, प्रकृति ने किया बद्रीनाथ धाम का श्रृंगार, 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

Badrinath kartik purnima
1/5

बद्रीनाथ धाम में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं, जहां कुदरत ने आज उन्हें बर्फबारी का तोहफा दिया तो वही अब मौसम ने भी राहत दे दी है. मौसम सुहाना होने के साथ ही यहां श्रद्धालु पवित्र तत्व कुंड में स्नान करने के साथ बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं और मंदिर प्रांगण से फोटो सेल्फी लेकर अपने घरों को वीडियो कॉल कर रहे हैं.

Badrinath kartik purnima
2/5

इस समय बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है, हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. हालांकि अब यहां बर्फबारी थम चुकी है. मौसम ने राहत दे दी है. गुनगुनी धूप आ चुकी है, इसके बीच बद्रीनाथ धाम का विहंगम दृश्य अपने आप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है. वही यहां पहुंचे तीर्थ यात्री भी अपने आप को गदगद महसूस कर रहे हैं.

Badrinath kartik purnima
3/5

दिल्ली से आए यात्रियों का कहना है कि वह बद्री विशाल के दर्शन के लिए आए थे. यहां देर रात से बर्फबारी शुरू हुई और जमकर बर्फबारी हुई. हम लोग बहुत ही खुश है और भगवान बद्री विशाल ने भी उन्हें ऐसे दर्शन दिए उनकी पूरी मनोकामना पूर्ण हो गई है. उनकी यात्रा सफल हो गई है.

Badrinath kartik purnima
4/5

बर्फबारी के बाद भले ही बद्रीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई हो लेकिन यहां के दिव्य नजारे अपने आप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. पहाड़ी चोटियां बर्फ से सफेद हो चुकी हैं. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. अब 20 दिन की यात्रा शेष रह गई है. 

Badrinath kartik purnima
5/5

ऐसे में अब धीरे-धीरे बद्रीनाथ धाम में लगातार ठंड बढ़ती जाएगी लेकिन बद्रीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी कहीं ना कहीं तीर्थ यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, भले ही ठंड हो लेकिन ठंड और बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था में कहीं कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.