scorecardresearch
ट्रैवल

Christmas 2025: क्रिसमस के मौके पर जरूर जाएं दिल्ली की इन पांच जगहों पर

Top 5 Aesthetic Places in Delhi to Visit This Christmas
1/7

क्या आप भी इस क्रिसमस दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं पर समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं? तो आइए आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में जो न केवल खाने-पीने के मामले में आपके बजट में आएंगे, साथ ही फोटो खिचवाने के लिए भी बेस्ट हैं.

क्रिसमस के टाइम दिल्ली
2/7

क्रिसमस के टाइम में पूरी दिल्ली NCR सुंदरता के अलग रंग में डूब जाती है. मार्केट में जगमगाती लाइट्स, मॉल्स में सजावटी क्रिस्मस ट्री और ठंड की धुंध, सब मिलकर एक खूबसूरत माहौल बना देते हैं. ऐसे में हमारा मन भी करता है कि हम दोस्तों के साथ या किसी खास के साथ, एक अच्छी जगह पर क्रिसमस को एंजॉय कर पातें. तो अब चिंता मत करिए. आज के इस आर्टिकल में दिल्ली की उन बेहतरीन जगहों का जिक्र है, जो क्रिसमस के टाइम घूमने के सिए सबसे अच्छी जगहों में से मानी जाती हैं. जो लोग तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का शौक रखते है, उन्हें भी यह सारी जगह पसंद आने वाली है. 

कनॉट प्लेस 
3/7

कनॉट प्लेस 
कनॉट प्लेस क्रिस्मस के समय किसी यूरोपीय स्ट्रीट की तरह सजी रहती है. यहां के ब्रिटिश आर्किटेक्चर और सफेद इमारतों पर रंग-बिरंगी लाइट्स, बड़े-बड़े क्रिस्मस ट्री और कैरोल सिंगिंग की आती आवाजें आपको एक अलग अनुभव देगी. यहां हर चीज इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के लिए परफेक्ट हैं. 

सेलेक्ट सिटी वॉक, साकेत 
4/7

सेलेक्ट सिटी वॉक, साकेत 
क्रिस्मस की बात हो और सेलेक्ट सिटी वॉक का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. हर साल यहां 35 से 50 फीट तक का बड़ी सी क्रिस्मस ट्री को लगाया जाता है. रेड, ग्रीन और गोल्डन थीम की लाइटिंग इस जगह को और भी रॉयल बना देती है.
यहां सांता परेड, लाइव म्यूज़िक, फोटो बूथ और बच्चों के लिए छोटी-छोटी एक्टिविटीज़ भी यहां होती हैं. क्रिस्मस वाइब महसूस करनी हो, तो यहां जा सकते हैं. इस जगह पर परिवार और दोस्त दोनों के साथ जाया जा सकता है.

सेंट जेम्स चर्च
5/7

सेंट जेम्स चर्च
अगर आप क्रिस्मस को उसकी रियल और धार्मिक एस्थेटिक्स के साथ देखना और महसूस करना चाहते हैं, तो कश्मीरी गेट के पास सेंट जेम्स चर्च जरूर जाएं. यह दिल्ली के सबसे पुराने चर्चों में से एक है और क्रिस्मस की रात यहां का मिडनाइट प्रेयर बेहद खास होता है. मोमबत्तियों की हल्की रोशनी, धीमी कैरोल सिंगिंग और शांत माहौल, यह सब मिलकर आपको एक अलग ही शांति देंगे.

डीएलएफ साइबर हब, गुरुग्राम 
6/7

डीएलएफ साइबर हब, गुरुग्राम 
अगर आप मॉडर्न, स्लीक और हाई-एस्थेटिक क्रिस्मस देखना चाहते हैं, तो साइबरहब भी एक अच्छी जगह है. यहां के सुंदर डेकोरेशन, ग्लास बिल्डिंग्स पर रिफ्लेक्ट होती लाइट्स और ब्रांडेड कैफे, यह सब मिलकर इस जगह को एक शानदार फोटोजेनिक स्पॉट बना देते हैं. यहां वीकेंड पर लाइव म्यूज़िक शो और क्रिस्मस मार्केट भी लगते हैं.

मजनूं का टीला
7/7

मजनूं का टीला
अगर आप तीब्बती और कोरयन खाने- पीने का शौक रखते हैं तो क्रिसमस पर इस जगह, दोस्तों के साथ जरूर जाएं. यह जगह क्रसमस के टाइम अलग ही वाइब देती है. मजनूं का टीला क्रिसमस पर घूमने के लिए एक शांत और प्यारी जगह है. यहां की रंग-बिरंगी गलियां, छोटे-छोटे कैफे और फेयरी लाइट्स क्रिसमस पर एक अलग माहौल फील करवाती हैं. क्रिसमस के समय कैफे में खास सजावट रहती हैं. फोटो खिंचवाने और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट हो सकती है.