दिल्ली से 500 km के अंदर घूमने वाली 10 जगह
दिल्ली से 500 km के अंदर घूमने वाली 10 जगह
अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और क्रिसमस या न्यूईयर की छुट्टियों में घूमना चाहते हैं पर दिल्ली-NCR से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं? तो आप इन जगहों का रूख कर सकते हैं, जहां से आप 2 दिन में घूमकर वापस आने का प्लान बना सकते हैं. ऐसी ही आसपास कई शानदार जगहें मौजूद हैं. जहां पहाड़ हैं, झील है और जंगलों के बीच में बसे हैं ये सुकून भरे टूरिस्ट स्पॉट. सब कुछ दिल्ली से 500 किलोमीटर के अंदर मिल जाता है.
मसूरी, उत्तराखंड 280-300 KM
मसूरी सर्दियों में सबसे पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशन में से एक है. ठंडी हवा, धुंध और पहाड़ों का नजारा इसे खास बनाता है. यह जगह मॉल रोड, केम्प्टी फॉल्स और गन हिल के लिए मशहूर है. क्रिसमस के समय यहां खास रौनक देखने को मिलती है.
नैनीताल, उत्तराखंड 311 KM
झीलों का शहर नैनीताल सर्दियों में और भी खूबसूरत लगने लगता है. नैनी झील के किनारे घूमना और बोटिंग करना यहां का मुख्य आकर्षण है. यह जगह शांत माहौल और फैमिली ट्रिप के लिए जानी जाती है.
ऋषिकेश, उत्तराखंड 259 KM
ऋषिकेश सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि एडवेंचर और योग के लिए भी सही है. यहां गंगा आरती, रिवर राफ्टिंग और योग रिट्रीट्स का आनंद लिया जा सकता है, जो नए साल की शुरुआत को और रोमांचक बनाता है.
जयपुर, राजस्थान 310 KM
जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है और ये जगह इतिहास और संस्कृति के लिए जानी जाती है. आमेर किला, हवा महल और लोकल बाजार यहां की खास पहचान हैं. दो दिन में घूमने के लिए यह शहर एकदम सही है.
रणथंभौर, राजस्थान 376 KM
अगर आप वाइल्डलाइफ पसंद करते हैं, तो रणथंभौर बेहतरीन ऑप्शन है. यह जगह टाइगर सफारी और नेचर लवर्स के बीच काफी मशहूर है.
आगरा, उत्तर प्रदेश 232 KM
आगरा अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने के लिए यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
चकराता, उत्तराखंड 308 KM
चकराता एक शांत और कम भीड़ वाला हिल स्टेशन है. यह जगह नेचर वॉक, शांति और बर्फबारी के नजारे के लिए जानी जाती है.
लैंसडाउन, उत्तराखंड 282 KM
लैंसडाउन एक छोटा और सुकून भरा हिल स्टेशन है. यहां शांत वातावरण, जंगल और पहाड़ों की हरियाली पर्यटकों को खूब पसंद आती है.
अलवर, राजस्थान 184 KM
अलवर ऐतिहासिक संस्कृति और प्रकृति का एक प्यारा मेल है. यह जगह सिलीसेढ़ झील और भानगढ़ किला के लिए प्रसिद्ध है.
मथुरा-वृंदावन, उत्तर प्रदेश 182 KM
आध्यात्मिक यात्रा के लिए मथुरा-वृंदावन बेहतरीन है. यहां मंदिरों, भजन-कीर्तन और धार्मिक माहौल का अनुभव मिलता है, जो मन को शांति देता है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें