New cruise service from Surat to Goa and Dwarka launched
New cruise service from Surat to Goa and Dwarka launched इकनॉमिक रीजन में बिजनेस के साथ-साथ टूरिज्म हब बनाने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है. इसी की मद्देनजर दक्षिण एशिया का यह पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का थीम पार्क उभराट में बनने जा रहा है. इसके अलावा सूरत से गोवा और द्वारका के लिए एक नई क्रूज सर्विस भी जल्द शुरू की जाएगी. जिससे भारत को एक नया पर्यटन हब मिलेगा और अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के थीम पार्क के उद्घाटन के साथ-साथ क्रूजिंग सेवाओं के विस्तार से भारत में एक नए युग की शुरुआत होगी. ये बदलाव न केवल रोजगार के अवसरों की गारंटी देगा, बल्कि भारत को विश्व पर्यटन की लिस्ट में आगे लाकर खड़ा करेगा.
थीम पार्क बनाने में 7 बिलियन डॉलर खर्च
नीति आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई में डिज्नी वर्ल्ड जैसा मनोरंजन पार्क बनाने की योजना की घोषणा की है. 200 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस पार्क का मकसद मनोरंजन क्षेत्र, वाटर पार्क, रिसॉर्ट, एनीमेशन स्टूडियो और कई अन्य सुविधाओं को शामिल करना है, ताकि यह भारत के सबसे बड़े थीम पार्कों में से एक बन सके. इस पर 6 से 7 बिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान है. विशेषज्ञों का कहना है कि थीम पार्क के बनने से 2030 में मुंबई का पर्यटन राजस्व लगभग चार गुना बढ़ जाएगा.
एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा थीम पार्क
ये थीम पार्क नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बनाया जाएगा, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के लिए बहुत लाभकारी है. थीम पार्क के साथ-साथ, सूरत से गोवा और द्वारका के लोकप्रिय स्थलों के लिए क्रूज की शुरुआत की जाएगी. सूरत से शुरू होने वाली क्रूज सेवा वीक में एक बार चलाई जाएगी, ताकि पर्यटकों को मुंबई में बांद्रा-वर्ली सीलिंक को एक्सप्लोर करने का मौका मिल सके.
टूरिज्म के लिए 2 सर्किट प्रपोज किए गए
सूरत को समुद्री मार्के से मुंबई, गोवा और द्वारका-सोमनाथ से कनेक्ट करने के लिए क्रूज टूरिज्म के लिए 2 सर्किट प्रपोज किए गए हैं और दोनों सर्किट में सूरत को क्रूज सर्विस से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है. आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में शहर में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे मुंबई में क्रूज इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मदद मिली है.