
Neemrana Fort Palace
Neemrana Fort Palace आप दिल्ली के आसपास रहते हैं और आपको घूमने का शौक है तो साल के आखिरी महीने में राजस्थान का फेमस और ऐतिहासिक नीमराणा का किला घूम सकते हैं. इस किले को घूमने में कम खर्च और कम समय लगेगा. ये किला दिल्ली से सिर्फ 122 किलोमीटर दूर है और यह किला 500 साल से ज्यादा पुराना है. ये किला अलवर जिले में है. इस किले को 3000 रुपए में घूम सकते हैं.
500 साल पुराना नीमराणा किला-
नीमराणा किला 500 से साल ज्यादा पुराना है. इस किले का निर्माण 1464 ईस्वी में चौहान वंश के पृथ्वीराज चौहान तृतीय के वंशजों ने किया था. यह किला दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित है. आज इस किले का इस्तेमाल लग्जरी हेरिटेज होटल के तौर पर किया जाता है. इस किले को देखने दुनियाभर के पर्यटक आते हैं.
दिल्ली से 122 किमी दूर-
नीमराणा किला दिल्ली से 122 किलोमीटर दूर है. यह किला अरावली की पहाड़ियों में बसा है. इसे अरावली को काटकर बनाया गया है. इस समय इसे लग्जरी होटल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. यह किला 10 मंजिला है. इसमें 50 कमरों वाला रिसोर्ट है. इसे 1986 में हेरिटेज रिजॉर्ट में बदला गया था. इसके अलावा इसमें महल और दरबार महल में कॉन्फ्रेंस हाल है. पैलेस में कई रेस्त्रां बने हैं.
किले में आधुनिक सुविधाएं-
इस पैलेस में ओपन स्विमिंग पूल है. नाश्ते के लिए राजमहल और हवामल है तो खाने के लिए आमखास, पांच महल, अमलतास, अरण्य महल, होली कुंड और महा बुर्ज बने हुए हैं. इस किले में 9 मंजिला बावड़ी भी है, जो काफी फेमस है. यह प्राचीन जल संरक्षण वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है.

कैसे पहुंचे नीमराणा किला?
दिल्ली से बस या ट्रेन के जरिए अलवर जा सकते हैं. अगर आप खुद की गाड़ी से जाना चाहते हैं तो 2-3 घंटे में पहुंच सकते हैं. नीमराणा के सबसे नजदीक बस स्टैंड कोसली है, जो यहां से 51 किलोमीटर दूर है. ये हरियाणा में है. इस किले के सबसे नजदीक अलवर रेलवे स्टेशन है. इसकी दूरी 70 किलोमीटर है. दिल्ली से आसानी से यहां के लिए ट्रेन मिल जाएगी.
कितना होगा खर्च?
अगर बस से जाना चाहते हैं तो आपको करीब 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. अगर ऑफ ट्रेन से जाना चाहते हैं तो कम से कम 500 रुपए का टिकट लगेगा. अगर आप एसी से जाना चाहते हैं तो खर्च बढ़ जाएगा. अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं तो तेल पर करीब 2000 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आप टैक्सी से जाना चाहते हैं तो आपको 3000 रुपए खर्च करने होंगे.
नीमराणा फोर्ट रिसॉर्ट का एंट्री टिकट 1700 रुपए है. इसमें लंच भी होता है. जबकि वीकेंड पर इस पैलेस में जाने के लिए 2000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इसकी बुकिंग वेबसाइट से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: