scorecardresearch

E-passport: कैसा है भारत का ई-पासपोर्ट? पुराने पासपोर्ट वालों को जानना चाहिए ये जरूरी बातें

भारत का ई-पासपोर्ट आ गया है. अब जितने भी पासपोर्ट जारी होंगे, वो सभी ई-पासपोर्ट होंगे. इस ई-पासपोर्ट में कई हाई-टेक फीचर्स हैं. ई-पासपोर्ट से फ्रॉड और टेम्परिंग में कमी आएगी. अब तक विदेश मंत्रालय भारत में 80 लाख ई-पासपोर्ट जारी कर चुका है.

Old passport and new e-passport Old passport and new e-passport

भारत ने पासपोर्ट सिस्टम में बड़ा अपग्रेड किया है. भारत ने देशभर में ई-पासपोर्ट सिस्टम का रोलआउट पूरा कर लिया है. नेक्स्ट जेनरेशन ई-पासपोर्ट कटिंग एज सिक्योरिटी फीचर्स से लैग होगा. इसमें इंटरलॉकिंग माइक्रोलेटर्स, रीलिफ टिंट्स और आरएफआईडी चिप लगी होगी. इसमें सभी जानकारी होगी. इस बदलाव को भारत की डिजिटल सुरक्षा और तेज इमिग्रेशन प्रोसेस की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब भारत और विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों में सभी नए पासपोर्ट और रिन्यूअल्स के लिए चिप-इनेबल्ड ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. अभी नॉन इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट्स इस्तेमाल करने वालों के लिए कोई दिक्कत नहीं है. ये पासपोर्ट एक्सपायर डेट तक वैध रहेंगे.

ई-पासपोर्ट में क्या हैं सुविधाएं?
ई-पासपोर्ट में कई तरह की हाई-टेक सुविधाएं होंगी. ई-पासपोर्ट रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप और एटिना के साथ आएंगे. इसमें यूजर का डेटा एन्क्रिप्शन के साथ स्टोर होगा. यूजर की फिंगरप्रिंट, फोटो और दूसरी जानकारी स्टोर होगी. 

अब तक भारत में 80 लाख ई-पासपोर्ट जारी-
विदेश मंत्रालय भारत में 80 लाख ई-पासपोर्ट जारी कर चुका है. इतना ही नहीं, विदेश मंत्रालय विदेश में भारतीय मिशनों के जरिए 60 हजार से अधिक ई-पासपोर्ट जारी कर चुका है. हाई-टेक सुविधाओं की वजह से इमिग्रेशन काउंटर पर वेरिफिकेशन का प्रोसेस तेज होगा. इसके साथ ही फ्रॉड और टेम्परिंग के मामलों में कमी आएगी. ई-पासपोर्ट से पासपोर्ट फ्रॉड रोका जा सकता है. इसके साथ ही एक से अधिक पासपोर्ट रखने के मामलों को भी रोका जा सकता है.

पुराने पासपोर्ट वालों का क्या होगा?
भारत का ई-पासपोर्ट आ गया है. ये नई सेवा शुरू हो गई है. अब पुराने पासपोर्ट धारकों को चिंता होने लगी है कि उनके पासपोर्ट का क्या होगा? लेकिन पुराने पासपोर्ट वालों को डरने की जरूरत नहीं है. पुराने पासपोर्ट भी काम करते रहेंगे. हालांकि पुराने पासपोर्ट अपने एक्सपायर डेट तक ही वैध रहेंगे. जब आप पुराने पासपोर्ट को रिन्यू कराने जाएंगे तो नया ई-पासपोर्ट मिल जाएगा.

मई में शुरू हुआ था पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम वर्जन 2.0-
मई 2025 में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम वर्जन 2.0 शुरू हुआ था. अब 37 रिजनल पासपोर्ट ऑफिस, 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 451 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहे हैं. इस प्रोग्राम के ग्लोबल वर्जन GPSP V2.0 को 28 अक्टूबर 2025 लॉन्च किया गया था. 

(प्रणय उपाध्याय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: