scorecardresearch

अयोध्या से पुरी तक...IRCTC लेकर आया बजट फ्रेंडली टूर पैकेज, घूमना चाहते हैं तो यहां देखें किराया

अगर आप लंबे समय से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै या कन्याकुमारी जाने का सोच रहे थे, तो अब आपके लिए गुड न्यूज है. IRCTC आपके लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आया है.

Bharat Gaurav Express Train Bharat Gaurav Express Train
हाइलाइट्स
  • IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज से करें दर्शन

  • IRCTC का बजट फ्रेंडली पैकेज

अगर आप लंबे समय से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै या कन्याकुमारी जाने का सोच रहे थे, तो अब आपके लिए गुड न्यूज है. IRCTC आपके लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का है, जिसमें श्रद्धालु दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे.

कहां-कहां घूम पाएंगे पर्यटक?

  • तिरुपति

  • रामेश्वरम

  • मदुरै

  • कन्याकुमारी

  • तिरुवनंतपुरम

  • मल्लिकार्जुन

यात्रा की शुरुआत सहरसा से होगी
यह यात्रा 5 दिसंबर 2025 को सहरसा से शुरू होगी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत लेकर जाएगी और यात्रा पूरी करने के बाद वापस सहरसा लौटेगी.

बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन
सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा जं., समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी.

कितना होगा किराया
IRCTC का यह पैकेज ₹25,620 प्रति व्यक्ति से शुरू होगा.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • यात्रा के दौरान AC/Non-AC डिब्बों में सफर

  • ठहरने की व्यवस्था

  • शाकाहारी भोजन

  • टूर मैनेजर और गाइड की सुविधा

  • बीमा कवर

पुरी, गंगासागर और अयोध्या धाम की यात्रा
IRCTC केवल दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूर्वी और उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने का भी अवसर दे रहा है. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से श्रद्धालु 11 रात और 12 दिन में पुरी, गंगासागर, अयोध्या धाम समेत कई दर्शनीय स्थलों का दर्शन कर सकेंगे.

यात्रा में शामिल स्थल

  • पुरी

  • गंगासागर

  • कोलकाता

  • गया

  • वाराणसी

  • अयोध्या

  • जसीडीह

यात्रा की शुरुआत
यह यात्रा 4 अक्टूबर 2025 को उदयपुर से शुरू होगी. ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर श्रद्धालुओं को इन पवित्र स्थलों का दर्शन कराएगी.

पैकेज शुल्क
इस पैकेज की शुरुआत 24,560 प्रति व्यक्ति से होगी.

यात्रा क्यों है खास?
भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें विशेष रूप से तीर्थ यात्रियों के लिए डिजाइन की गई हैं. इसमें न केवल सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलती है, बल्कि भोजन, ठहरने और गाइड की पूरी सुविधा उपलब्ध रहती है. इन पैकेजों में हर वह सुविधा शामिल है, जो यात्रियों को बिना किसी झंझट के धार्मिक स्थल दर्शन कराए.

कैसे करें बुकिंग?
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर या नजदीकी IRCTC ऑफिस से इन पैकेजों की बुकिंग की जा सकती है. यात्रियों को एडवांस बुकिंग कराने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन यात्राओं में सीटें जल्दी भर जाती हैं.