scorecardresearch

Indian Railways: यात्रियों के लिए गुड न्यूज! 14 नई ट्रेनों की हुई शुरुआत, कई के मार्ग में विस्तार, पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 17 नई Trains का मिला ठहराव

East Central Railway: पूर्व मध्य रेलवे ने 14 नई ट्रेनों की शुरुआत और कई के मार्ग में विस्तार कर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. इससे यात्रियों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी. आसानी से ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल जाएगा. आप यहां नई ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.   

Train (File Photo) Train (File Photo)

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को गुड न्यूज दी है. रेलवे ने यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसलिए 14 नई ट्रेनों की शुरुआत की है. इतना ही नहीं कई ट्रेनों का मार्ग विस्तार भी किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 17 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इससे रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

बता दें कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बीच-बीच मे स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल यात्री सुविधा में निरंतर सुधार को लेकर कार्यरत है. इसी कड़ी में गत अक्टूबर माह में यात्री सुविधा के मद्देनजर कई कार्य किए गए है. इसमे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अक्टूबर माह में कुल 14 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. 

इन स्टेशनों के लिए चलाई जा रहीं नई ट्रेनें 
इनमें पटना से नवादा, इसलामपुर और बक्सर के लिए 1-1 जोड़ी नई ट्रेनें, पटना से गया के लिए 2 जोड़ी, पाटलिपुत्र से गया एवं बलिया के लिए 1-1 जोड़ी, किउल से मोकामा, झाझा से दानापुर, सहरसा एवं बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट, गौनहा से नरकटियागंज के लिए 1-1 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन शामिल है.  इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली और दरभंगा से मदार के लिए 1-1 जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रारंभ किया गया है. 

4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार 
यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 15515/15516 दानापुर-सुगौली एक्सप्रेस का नरकटियागंज तक, गांड़ी संख्या 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक, गाड़ी संख्या 12553/12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस का ललितग्राम तक और गांड़ी संख्या 75249/75250 अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर का त्रिवेणीगंज तक परिचालन विस्तार किया गया है.

17 महत्वपूर्ण ट्रेनों का दिया गया ठहराव 
रेलवे ने यात्री सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के 11 स्टेशनों पर 17 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव दिया है. इसके साथ ही यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में 5 नए यूटीएस खोले गए, जिससे अब पूर्व मध्य रेलवे में यूटीएस की संख्या 433 हो गई है. इनमें दानापुर मंडल के बरबीघा, सरसा जमालपुर, अस्थावां एवं तोपसरथुआ तथा समस्तीपुर मंडल के त्रिवेणीगंज शामिल हैं. 

छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर 14 प्रमुख स्टेशनों पर 32 मोबाइल यूटीएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ताकि यूटीएस काउंटर पर भीड़ को कम किया जा सके. यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके. पटना जं. के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर एक नया एस्केलेटर की सुविधा प्रदान की गई. पटना जं. के प्लेटफॉर्म संख्या 4/5 पर दो यूरिनल का निर्माण किया गया. दानापुर मंडल के सकलडीहा स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज (FOB) एवं बड़हिया स्टेशन पर एफओबी रैंप का निर्माण कार्य पूरा किया गया. दानापुर मंडल के दरौली स्टेशन के प्लेटफॉर्म सरफेस का उन्नयनीकरण किया गया. अथमलगोला स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर 9 वाटर बूथ एवं पटना जं. के प्लेटफॉर्म संख्या 6/7 पर एक वाटर बूथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई. धनबाद मंडल में नार्थ रामगढ़ चैनपुर में एक नया गुड्स शेड खोला गया जो 24 घंटे कार्यरत है.