scorecardresearch

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! इंडियन रेलवे ने 20 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, कंफर्म टिकट मिलने में होगी सुविधा 

Inter Zonal Special Train: यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए इंडियन रेलवे ने 20 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. आइए इन ट्रेनों के बारे में जानते हैं. 

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को आवागमन होगी सहूलियत

  • पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के 8 फेरे की वृद्धि

समस्तीपुर रेलमंडल सहित अन्य रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे ने 20 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है. इससे कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

सहरसा, सुपौल, ललितग्राम, सरायगढ़, पूर्णिया, बरौनी, नरकटियागंज, मोकामा सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों यात्रा करने में आसानी होगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है . इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पहले के सामान ही रहेगा.

इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
1. गाड़ी संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गई है. अब गाड़ी संख्या 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 06.08.2025 से  24.09.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 08.08.2025 से 26.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी. 

सम्बंधित ख़बरें

2. गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है.  विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल दानापुर और सुपौल से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. 

3. गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 45 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल  01.08.2025 से 30.09.2025 तक रविवार एवं गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.08.2025 से 01.10.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

4. गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05552 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल  01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05551 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल 02.08.2025 से 01.10.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

5. गाड़ी सं. 05504/05503 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05504 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 07.08.2025 से 25.09.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को तथा गाड़ी सं. 05503 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 08.08.2025 से 26.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी. 

6. गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.08.2025 से 01.10.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

7. गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 02.08.2025 से 01.10.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

8. गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल पूर्णिया कोर्ट और बिहारीगंज से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

9. गाड़ी सं. 05222/05221 बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल के कुल 52 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 02.08.2025 से 30.09.2025 तक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 03.08.2025 से 01.10.2025 तक शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

10. गाड़ी सं. 05502/05501 नरकटियागंज-गौनाहा-नरकटियागंज स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब स्पेशल नरकटियागंज एवं गौनाहा से  01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

11. गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल पाटलिपुत्र एवं गया से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

12. गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल मोकामा और किउल से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

13. गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 03303 दानापुर-आरा स्पेशल 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 03304 आरा-दानापुर स्पेशल 02.08.2025 से  01.10.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

14. गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल राजेन्द्रनगर और आरा से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

15. गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 26 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल पटना और आरा से 01.08.2025 से 28.09.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी.

16. गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल पटना और किउल से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.  

17. गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल राजगीर और पटना से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी. 

18. गाड़ी सं. 03322/03321 राजगीर-कोडरमा-राजगीर स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल राजगीर और कोडरमा से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

19. गाड़ी सं. 03668/03667 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल गया और पटना से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.  

20. गाड़ी सं. 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 61 फेरे की वृद्धि की गई है. विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल गया और पटना से 01.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.