scorecardresearch

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दरभंगा, बरौनी और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12 महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया, जानें कहां-कहां दिया गया ठहराव 

Train Stoppage: इंडियन रेलवे ने दरभंगा, बरौनी और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कप्तानगंज, बस्ती, सरायमीर सिसवा बाजार, दुरौंधा स्टेशन, मैरवा और गाजीपुर सिटी में दिया है. इससे यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी.

 Train Train

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. इंडियन रेलवे ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के दरभंगा स्टेशन, बरौनी और मुजफ्फरपुर से खुलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव कप्तानगंज, बस्ती, सरायमीर सिसवा बाजार, दुरौंधा स्टेशन, मैरवा और गाजीपुर सिटी में दिया है. इससे इन स्टेशनों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा.

इन ट्रेनों का दिया गया ठहराव
1. दिनांक 03.09.2025 से गाड़ी सं.12538 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12.38/12.40 बजे कप्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. दिनांक 04.09.2025 से गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस 00.48/00.50 बजे कप्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. दिनांक 04.09.2025 से गाड़ी सं. 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 09.17/09.20 बजे बस्ती स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. दिनांक 05.09.2025 से गाड़ी सं. 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 23.51/23.54 बजे बस्ती स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. दिनांक 03.09.2025 से गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 14.25/14.27 बजे सरायमीर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
6. दिनांक 05.09.2025 से गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 07.40/07.42 बजे सरायमीर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
7. दिनांक 03.09.2025 से गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 01.45/01.47 बजे सिसवा बाजार स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
8. दिनांक 04.09.2025 से गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 05.53/05.55 बजे दुरौंधा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
9. दिनांक 04.09.2025 से गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 02.38/02.40 बजे मैरवा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
10. दिनांक 05.09.2025 से गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 00.26/00.28 बजे मैरवा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
11. दिनांक 08.09.2025 से गाड़ी सं. 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 00.59/01.01 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
12. दिनांक 09.09.2025 से गाड़ी सं. 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस 01.05/01.07 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 

सम्बंधित ख़बरें