Vande Bharat Sleeper
Vande Bharat Sleeper
भारतीय रेलवे की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरी पर उतरने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह मॉडर्न ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलेगी.
14 घंटे में पूरा होगा 800 किमी से ज्यादा का सफर
हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नंबर 27575 है. यह ट्रेन शाम 6:20 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस तरह यह सफर सिर्फ 14 घंटे में पूरा होगा, जो इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी. वापसी में ट्रेन नंबर 27576 शाम 6:15 बजे हावड़ा से चलकर सुबह 8:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
हफ्ते में छह दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन वीक में छह दिन चलेगी. कामाख्या से चलने वाली ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी, जबकि हावड़ा से चलने वाली ट्रेन गुरुवार को नहीं चलेगी.
16 एसी कोच, 823 यात्रियों की क्षमता
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह AC है. इसमें कुल 16 कोच लगाए गए हैं. इनमें 11 एसी थर्ड टियर, 4 एसी सेकेंड टियर और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल है. ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की क्षमता है. बेहतर कुशनिंग वाले बर्थ, अपर बर्थ तक आसान पहुंच और नाइट लाइटिंग इसे खास बनाती है.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन बंदेल जंक्शन, नवद्वीप धाम, कटवा जंक्शन, अजीमगंज, न्यू फरक्का जंक्शन, मालदा टाउन, आलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी. अधिकतर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव 2 मिनट का होगा, जबकि न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा टाउन में 10 मिनट तथा अजीमगंज में 5 मिनट तक रूकेगी.
The journey begins… shortly
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 17, 2026
Stay tuned!
📍West Bengal pic.twitter.com/MK1kDhtQXt
180 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, रूट के अनुसार इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा रहेगी. ट्रेन में स्वदेशी ‘कवच’ एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाया गया है.
यात्रियों के लिए हाईटेक सुविधाएं
ट्रेन में CCTV कैमरे, पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे, सील्ड गैंगवे और सेंट्रलाइज्ड कोच मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. फर्स्ट एसी कोच में गर्म पानी से बाथ की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा बायो-वैक्यूम टॉयलेट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं और बेबी केयर यूनिट भी शामिल हैं.
खाने में मिलेगा लोकल फ्लेवर
रेलवे के मुताबिक, यात्रियों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में रीजनल स्वाद परोसा जाएगा. गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन में असमिया व्यंजन, जबकि कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में बंगाली खाना मिलेगा.
किराया कितना होगा
एसी थर्ड टियर: 2300 रुपये
एसी सेकेंड टियर: 3000 रुपये
फर्स्ट एसी: 3600 रुपये