scorecardresearch

Indian Railways: दीपावली और छठ पूजा में कंफर्म टिकट की मारामारी, दिल्ली मुंबई और गुजरात से यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों में नो रूम

दीपावली और छठ पूजा पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी है. दिल्ली, मुंबई और गुजरात से यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर 12 हजार ट्रेनें चलाई है. इसके बावजूद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

Railway Railway

प्रकाश पर्व दीपावली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के दौरान यूपी बिहार आने वाले लोगों के लिए कंफर्म टिकट मिलना हर बार की तरह इस बार भी इंग्लिश चैनल पर करने जैसा मुश्किल दिखाई दे रहा है. वजह यह है कि दिल्ली मुंबई और गुजरात की तरफ से यूपी बिहार आने वाली ट्रेनों दीपावली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों की सभी सीटे फुल हो चुकी हैं और रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. हालांकि रेलवे लगातार छठ पूजा और दीपावली के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर रहा है. लेकिन स्पेशल ट्रेनों में भी दीपावली और छठ के दौरान इक्का दुक्का स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर तमाम ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं है. दिल्ली मुंबई और गुजरात के सूरत से पटना के बीच में चलने वाली रेगुलर ट्रेनों में तो इस पूरे महीने नो रूम है. यानी आप इन तमाम ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं ले सकते.

कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल-
गौरतलब है कि दीपावली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ पर देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग अपने घर आते हैं और दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार मनाने के बाद वापस अपने कामकाज़ पर लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहती है और कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग रेल रूट पर 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. लेकिन बावजूद इसके दिल्ली मुंबई और गुजरात की तरफ से चलकर यूपी बिहार की तरफ आने वाली लगभग सभी रेगुलर ट्रेनों में इस पूरे महीने नो रूम है. हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट उपलब्ध है.

दिल्ली से पटना के बीच ट्रेनों का हाल-
दिल्ली से पटना की तरफ आने वाली ट्रेनों की बात करें तो महानंदा एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, दानापुर फेस्टिवल स्पेशल, पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल, दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, भगत की कोठी कोलकाता एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस और नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस सहित उन तमाम रेगुलर ट्रेनों में अगले 30 अक्टूबर तक नो रूम के हालात है. जो नई दिल्ली से पटना के बीच में चलती हैं.

मुंबई से पटना के बीच ट्रेनों का हाल-
इसी तरह मुंबई से पटना के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, एलटीटी दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस, सीएसएमटी पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एलटीटी गोड्डा एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सहरसा हमसफर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस, सीएसएमटी आसनसोल एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक राजगीर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल, सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस और सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस सहित मुंबई से पटना की तरफ आने वाली सभी ट्रेनों में नवंबर के पहले सप्ताह तक नो रूम के हालात हैं.

गुजरात से बिहार की ट्रेनों का हाल-
बात अगर हम गुजरात के सूरत और उधना से पटना की तरफ आने वाली ट्रेनों की करें तो उधना दानापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद सहरसा एक्सप्रेस, सूरत भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस सहित उधना और सूरत से पटना की तरफ आने वाली ट्रेनों में भी दिल्ली पटना और मुंबई पटना रूट पर चलने वाली ट्रेनों जैसे ही हालात हैं. इन ट्रेनों में भी पूरे अक्टूबर महीने मे नो रूम के हालात हैं. हालांकि इस रूट पर चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेन ऐसी हैं. जिनमें वेटिंग टिकट मिल रहा है लेकिन रेगुलर ट्रेनों में और कई स्पेशल ट्रेनों में भी ना रूम है. यानी आप वेटिंग टिकट भी नहीं ले सकते.

कुल मिलाकर फेस्टिवल सीजन में हर साल की तरह इस बार भी रेल टिकट के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है और टिकटों के लिए लगातार मारामारी मची हुई है. फिलहाल दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों में टिकटों की इस मारामारी को देखते हुए यही लग रहा है कि रेलवे द्वारा इस फेस्टिव सीजन में रेलवे द्वारा चलाई गई 12000 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी यात्रियों की भीड़ के सामने नाकाफी साबित हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: