New Delhi Railway Station
New Delhi Railway Station त्योहारों का सीजन चल रहा है. दीवाली आ गई है. परदेस में रहने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय भगदड़ मच गई. जिसमें 10 लोग जख्मी हो गए. इस घटना के बाद देशभर के बड़े स्टेशनों पर रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष व्यवस्था की है. मुसाफिरों की भीड़ को मैनेज करने के लिए रेलवे ने स्टेशन पर कुछ बदलाव किए हैं.
6 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट-
दिवाली और छठ का त्योहार आ गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई रास्तों को बंद किया गया है. इतना ही नहीं, कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. लेकिन बाकी लोगों के लिए 6 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट बंद है.
अनरिजर्व्ड पैसेंजर के लिए अलग कॉरिडोर-
मुसाफिरों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही भीड़ को मैनेज करने क लिए एक और अलग व्यवस्था की गई है अनारक्षित पैसेंजर के लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. रेलवे ने मुसाफिरों को तय समय से एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी है.
स्टेशन पर किए गए कई बदलाव-
दिवाली और छठ पर्व को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्टेशन पर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
(राम किंकर सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: