scorecardresearch

Indian Railways: माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज! प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 7 जोड़ी ट्रेनों का दिया गया अस्थायी ठहराव, Trains की सूची यहां देख लीजिए आप

Magh Mela: माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसलिए प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 7 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है. यहां आप इन ट्रेनों की पूरी सूची देख सकते हैं.   

Train (File Photo: PTI) Train (File Photo: PTI)

मिथिलांचल-चंपारण के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. प्रयागराज में माघ मेला शुरू पर इन इलाकों से खुलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर इंडियन रेलवे की ओर दिया गया है. इससे माघ मेला में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी.

इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी, जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली पवन एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस और रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस सहित दानापुर उधना एक्सप्रेस का प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है.

इन ट्रेनों का दिया गया है अस्थायी ठहराव
1.
जयनगर से 1 से 4 जनवरी, 12 से 24 जनवरी व 29 से 31 जनवरी, और 1 फरवरी, 12 से 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी व प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर दिया गया है. 

2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 से 4 जनवरी, 12 से 24 जनवरी व 29 से 31 जनवरी, और 1 फरवरी, 12 से 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर दिया गया है. 

3. सीतामढ़ी से 1 से 5 जनवरी, 13 से 25 जनवरी, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 2 फरवरी व 13 से 16 फरवरी 2026 को खुलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर दिया गया है. 

4. आनन्द विहार टर्मिनस से 1 से 5 जनवरी, 13 से 26 जनवरी, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी व 12 से 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर दिया गया है. 

5. दानापुर से 4 जनवरी, 14, 18, 21, 25 जनवरी, 1 फरवरी व 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर दिया गया है. 

6. उधना से 3 जनवरी, 13, 17, 20, 24 जनवरी व 14 फरवरी 2026 को खुलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा. 

7. जयनगर से 1 जनवरी से 4 जनवरी, 9, 12 से 24, 29 से 31 जनवरी, 1 फरवरी, 12 से 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रदान किया गया है.

8. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 से 4 जनवरी, 12 से 24 जनवरी, 29 से 31 जनवरी, 1 फरवी, 12 से 15 फरवरी 2026 को खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर दिया गया है. 

9. दरभंगा से 2 जनवरी, 16, 23, 30 जनवरी व 13 फरवरी 2026 को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर दिया गया है. 

10. पुणे से 14 व 21 जनवरी 2026 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर दिया गया है. 

11. रक्सौल से 3 जनवरी, 17, 24, 31 जनवरी, 1 फरवरी, 8, 22 फरवरी 2026 को चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा.  

12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 व 19 जनवरी 2026 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा. 

13. दरभंगा से 14 व 21 जनवरी 2026 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा.

14. अहमदाबाद से 2 जनवरी, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 13 फरवरी 2026 को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग-झूसी स्टेशनों पर प्रदान किया जाएगा.