Tatkal Ticket Booking
Tatkal Ticket Booking भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में एक नया बदलाव कर दिया है. दरअसल अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए ओटीपी अनिवार्य कर दिया गया है. यह नया OTP बेस्ड वैरिफिकेशन सिस्टम 1 दिसंबर, 2025 से लागू हो गया है.
ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट की बुकिंग होगी
रेलवे की नई गाइडलाइन के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देना होगी. उसी मोबाइल नंबर पर सिस्टम एक OTP भेजेगा, जिसे वैलिडेट किए जाने के बाद ही टिकट बुकिंग हो पाएगी. यह बदलाव Tatkal सुविधा को पारदर्शी बनाने और यात्रियों को प्राथमिकता देने की दिशा में है.
इन ट्रेनों में लागू हुआ है OTP बेस्ड वैरिफिकेशन
पहले चरण में इस OTP बेस्ड वैरिफिकेशन प्रणाली को ट्रेन संख्या 12009/12010 मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस पर लागू किया जाएगा. बाद में इसे धीरे-धीरे पूरे रेल नेटवर्क में विस्तार दिया जाएगा. यह नई प्रक्रिया IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे काउंटर सभी बुकिंग चैनलों पर काम करेगी, जिससे यात्रियों को कहीं भी किसी भी माध्यम से टिकट बुक करते समय OTP वैरिफिकेशन से गुजरना होगा.
Western Railway will be implementing an important modification in the Tatkal booking system in accordance with the guidelines issued by the Railway Board.
— Western Railway (@WesternRly) November 28, 2025
Tatkal tickets for Train No. 12009/12010 Mumbai Central - Ahmedabad Shatabdi Express will now be issued only after… pic.twitter.com/u96p4VIYYz
असली यात्रियों को मिल पाएगी टिकट
इस बदलाव का उद्देश्य Tatkal टिकटों में हो रही बेतरतीब बुकिंग, बोट-वर्क या दलालों की सक्रियता को रोकना है. OTP वैरिफिकेशन से यह सुनिश्चित होगा कि टिकट वाकई उसी व्यक्ति को मिले, जिसने बुकिंग की है. ऐसे में सामान्य यात्री जिन्हें टिकट पाने में दिक्कत होती थी, उन्हें अब आसानी से तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
कैसे कर सकते हैं तत्काल बुकिंग
सबसे पहले अपनी IRCTC प्रोफाइल में लॉगिन करें.
फिर शुरुआत और आखिरी स्टेशन के साथ यात्रा की तारीख भर दें.
अब ऑप्शन में से Tatkal सिलेक्ट करें.
सामने दिख रही ट्रेनों में से अपनी पसंद की ट्रेन चुन लें.
पैसेंजर का नाम, उम्र, जेंडर जैसी बेसिक डिटेल भरें.
चाहें तो “मास्टर लिस्ट” में अपनी डिटेल सेव कर लें, ताकि अगली बार काम जल्दी हो.
पेमेंट नेट बैंकिंग, कार्ड या वॉलेट से तुरंत कर दें.
अभी कुछ दिन पहले तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (Aadhaar) अनिवार्य कर दिया गया था. अगर आपका अकाउंट आधार वैरिफाई नहीं है, तो आप तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. इससे फर्जी नंबर और अवैध बुकिंग पर रोक लगेगी.