Railway Station
Railway Station दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान दिल्ली से बाहर जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. रेलवे ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर शुरू करने का फैसला किया है. यानी अब टिकट मशीन लेकर रेलवे कर्मचारी यात्रियों के बीच ही घूमते नजर आएंगे और वहीं टिकट जारी करेंगे.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे के अनुसार, इन दोनों स्टेशनों पर अनरिजर्व टिकट के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में मोबाइल टिकट वैन और पोस्ट टिकटिंग जोन तैयार किए गए हैं. इससे यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म या काउंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी.
रेलवे का कहना है कि यह कदम त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधाजनक अनुभव देने के लिए उठाया गया है. नई दिल्ली स्टेशन पर करीब 7000 वर्गफुट में नया होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है, जहां यात्री ट्रेन के समय से पहले आराम से बैठकर टिकट बुक कर सकेंगे.
मोबाइल ऐप और QR से भी मिलेगी टिकट
रेलवे ने बताया कि अब यात्री अपने मोबाइल फोन से भी टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए M-UTS ऐप को बढ़ावा दिया जा रहा है. अगर किसी वजह से यात्री ऐप से टिकट नहीं निकाल पाते हैं तो चलता-फिरता टिकट काउंटर उनकी मदद करेगा.
इसके अलावा, स्टेशन पर QR कोड स्कैन करके भी टिकट खरीदा जा सकेगा. इससे यात्रियों को लंबी कतारों में लगने की झंझट से राहत मिलेगी.
2100 जवानों की होगी तैनाती
सुरक्षा को लेकर भी रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर कुल 2100 आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी. उनका काम यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रित रखना भी होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली स्टेशन पर त्योहारों के मौसम में हर दिन करीब 4,600 ट्रेनें रवाना की जाएंगी, इसलिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात रहेगा.
आनंद विहार स्टेशन को मिलेंगे नए जोन
आनंद विहार स्टेशन पर 25 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. स्टेशन परिसर में 5000 वर्गफुट का नया क्षेत्र विकसित किया गया है, जहां अतिरिक्त टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय और खानपान स्टॉल बनाए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को त्योहारों में बेहतर अनुभव मिलेगा.
IGI एयरपोर्ट पर भी ऑफर के साथ शॉपिंग
रेलवे की तर्ज पर अब दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए खास ऑफर और शॉपिंग विकल्प शुरू किए जा रहे हैं. यात्री अब उड़ान से पहले एयरपोर्ट परिसर में मौजूद आउटलेट्स से खरीदारी कर सकते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की कोशिश है कि यात्रियों को यात्रा के साथ एक बेहतर अनुभव दिया जा सके.