scorecardresearch

IRCTC Char Dham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से आईआरसीटीसी कराएगा बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका की यात्रा, यहां जानिए पूरी डिटेल 

IRCTC Tour Package For Char Dham Yatra: यदि आप चारधाम की यात्रा पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका जैसी महत्वपूर्ण धामों की यात्रा आपको आईआरसीटीसी कराएगा. आइए जानते हैं कब से शुरू होगी यह यात्रा और क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? 

Char Dham Yatra Char Dham Yatra
हाइलाइट्स
  • भारत गौरव ट्रेन से चारधाम की यात्रा 17 दिनों में होगी पूरी

  • दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई को शुरू होगी यात्रा 

Bharat Gaurav Deluxe Train: चारधाम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका जैसी महत्वपूर्ण धामों की यात्रा कराने जा रही है. यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 27 मई 2025 को शुरू होगी, जो चारधाम की यात्रा 17 दिनों में पूरी कराकर वापस लौट आएगी.

बता दें कि बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका जैसे चार दिशाओं में अवस्थित ऐसे चारधाम की यात्रा करना हर श्रद्धालुओं का सपना होता है. इस सपना को पूरा करने का काम भारतीय रेलवे की ओर से किया जा रहा है. भारतीय रेल ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है. आपको मालूम हो कि इससे पहले भी भारतीय रेल दो बार चारों धाम को जोड़ने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चला चुकी है. उसकी सफलता को देखते हुए इस वर्ष सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी.

इन स्थानों का दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु 
27 मई को चलने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी व द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और भेंट द्वारका जैसी महत्वपूर्ण स्थलों का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा. 

सम्बंधित ख़बरें

काशी विश्वनाथ मंदिर का भी करेंगे दर्शन 
भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि इस यात्रा में जाने वाले यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा. 17 दिनों की यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु 8425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

ऐसी मिलेगी सुविधा 
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं. इसमें दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन और स्नान के लिए क्यूबिक स्नानघर शामिल हैं. सभी कोच में बायो टॉयलेट युक्त वॉशरूम की व्यवस्था की गई है. भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए फुट मसाजर भी लगाए गए हैं. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है. 

रहना-खाना सब टिकट किराया के साथ
ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है. इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा. टिकटों की बिक्री भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही की जाएगी. इसके लिए एक पैकेज रेट का निर्धारण किया गया है. इसमें जर्नी टिकट के साथ-साथ तीन सितारा होटल में रहने, तीनों टाइम का भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा शामिल है. 

पहले आओ,पहले पाओ आधार पर बुक होगा टिकट
इस ट्रेन में बुकिंग के लिए 150 सीटें उपलब्ध हैं, जिसे पहले आओ, पहले पाओ आधार पर बुक किया जाएगा. ट्रेन के संबंध में विस्तृत जानकारी भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट पर और उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है. भारतीय रेल के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाता रहा है. इन ट्रेनों के संचालन से विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान का भ्रमण कर पाना आसान हुआ है.