scorecardresearch

साल के आखिरी महीने में घूमने का प्लान है? IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, सिर्फ इतना ही होगा खर्च

यह पैकेज 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक (चार रात और पांच दिन) तक चलेगा. इस दौरान यात्रियों को ओडिशा के धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का झील और कोणार्क का टूर कराया जाएगा.

 Air Tour package from Lucknow Air Tour package from Lucknow
हाइलाइट्स
  • चार रात और पांच दिन का होगा टूर

  • IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज

अगर आप दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियों का मजा किसी धार्मिक यात्रा के साथ लेना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक खास हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है, जिसका नाम है, 'टेंपल टूर ऑफ पुरी एंड कोणार्क डांस फेस्टिवल'

चार रात और पांच दिन का होगा टूर
यह पैकेज 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक (चार रात और पांच दिन) तक चलेगा. इस दौरान यात्रियों को ओडिशा के धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का झील और कोणार्क का टूर कराया जाएगा.

तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर की सीधी फ्लाइट और भुवनेश्वर से लखनऊ की वापसी फ्लाइट की सुविधा दी गई है. खान-पान और ठहरने के लिए यात्रियों को तीन सितारा होटल में आरामदायक व्यवस्था मिलेगी. यात्रा के दौरान पर्यटकों को ओडिशा के प्रमुख आकर्षण दिखाए जाएंगे, जिनमें नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, धौली स्तूप, गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर (कोणार्क) और लिंगराज मंदिर (भुवनेश्वर) शामिल हैं.

IRCTC Tour

इतना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के ठहरने पर: 48,900 प्रति व्यक्ति

  • दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर: 38,600 प्रति व्यक्ति

  • तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर: 36,100 प्रति व्यक्ति

  • बच्चों के लिए: माता-पिता के साथ ठहरने पर 29,700 (बेड सहित), 28,000 (बिना बेड के)

इस तरह करें बुकिंग
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पैकेज पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जाएगा. यात्री इस टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ) में कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग ऑनलाइन irctctourism.com वेबसाइट पर भी की जा सकती है. अधिक जानकारी या सहायता के लिए यात्रियों को निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की सुविधा दी गई है, लखनऊ: 8287930911 / 9236391911 / 8287930902 और कानपुर के लिए: 8287930926