scorecardresearch

दिसंबर के पहले वीक में करें अंडमान की हसीन वादियों की सैर, फ्लाइट, होटल और फूड… सब कुछ एक पैकेज में

दिसंबर का महीना शुरू होते ही छुट्टियों की प्लानिंग भी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप किसी शांत, सुंदर और एडवेंचर से भरी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार मौका लेकर आया है.

Andaman Nicobar Tour Package Andaman Nicobar Tour Package
हाइलाइट्स
  • दिसंबर के पहले सप्ताह में करें अंडमान की हसीन वादियों की सैर

  • आईआरसीटीसी लॉन्च कर रहा है शानदार अंडमान हवाई टूर पैकेज

दिसंबर का महीना शुरू होते ही छुट्टियों की प्लानिंग भी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप किसी शांत, सुंदर और एडवेंचर से भरी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार मौका लेकर आया है. आईआरसीटीसी  दिसंबर के पहले सप्ताह में ‘अद्भुत अंडमान हवाई टूर पैकेज’ लॉन्च करने जा रहा है. यह पैकेज 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक चलेगा. कुल 6 रात और 7 दिन के इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से फ्लाइट से अंडमान की खूबसूरत वादियों की सैर कराई जाएगी.

फ्लाइट, होटल और फूड… सब कुछ एक पैकेज में
आईआरसीटीसी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक आने-जाने की फ्लाइट सुविधा दी जाएगी. ठहरने की व्यवस्था थ्री-स्टार होटल में होगी और पूरे सफर के दौरान भोजन का भी पूरा इंतजाम रहेगा. यानी एक ही पैकेज में यात्रा, होटल और भोजन सब कुछ शामिल है.

कौन-कौन सी जगहें होंगी शामिल?

पोर्ट ब्लेयर: कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल, लाइट एंड साउंड शो

रॉस आइलैंड और नॉर्थ बे आइलैंड: प्राकृतिक सुंदरता और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा

हेवलॉक आइलैंड: कालापत्थर बीच और एशिया के सबसे खूबसूरत समुद्री तटों में शामिल राधानगर बीच

नील आइलैंड: लक्ष्मणपुर बीच, प्राकृतिक ब्रिज, भरतपुर बीच

इन सभी जगहों पर यात्रा, गाइडेंस और ट्रांसपोर्ट की सुविधा पैकेज में शामिल होगी.

किराया कितना लगेगा?

  • 1 व्यक्ति एक कमरे में: 76,500 प्रति व्यक्ति

  • 2 व्यक्ति एक साथ: 63,000 प्रति व्यक्ति

  • 3 व्यक्ति एक साथ: 62,400 प्रति व्यक्ति

  • बच्चे (माता-पिता के साथ, बेड सहित): 57,700

  • बच्चे (बिना बेड): 54,100

बुकिंग कैसे करें?
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. अगर आप इस टूर पर जाना चाहते हैं तो लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी पर्यटन भवन, गोमतीनगर में जाकर या ऑनलाइन irctctourism.com वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं. ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. लखनऊ: 8287930911 / 9236391911 / 8287930902,  कानपुर: 9415042930