scorecardresearch

सर्दियों में गुजरात घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लेकर आया आपके लिए सस्ता हवाई टूर पैकेज

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से अहमदाबाद तक और वापसी में राजकोट से लखनऊ तक हवाई यात्रा की व्यवस्था की है.

gujarat tourism gujarat tourism
हाइलाइट्स
  • क्या है इस टूर की खासियत

  • IRCTC लेकर आया आपके लिए सस्ता हवाई टूर पैकेज

अगर आप साल के आखिरी महीने में कहीं यादगार ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इस बार IRCTC ने लखनऊ से गुजरात के लिए 7 रात और 8 दिन का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत यात्रियों को गुजरात के अहम अहम पर्यटन स्थलों जैसे अहमदाबाद, केवडिया, कच्छ, भुज और राजकोट की सैर कराई जाएगी. यह पैकेज 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगा.

क्या है इस टूर की खासियत
आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से अहमदाबाद तक और वापसी में राजकोट से लखनऊ तक हवाई यात्रा की व्यवस्था की है. खाने-पीने और ठहरने की सुविधा तीन सितारा होटलों और कैंप में दी जाएगी. इस यात्रा में पर्यटकों को गुजरात की संस्कृति, आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम देखने का मौका मिलेगा.

यात्रा के दौरान अक्षरधाम मंदिर, रिवरफ्रंट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, स्वामीनारायण मंदिर (नीलकंठधाम), रण उत्सव, काला डूंगर, गांधी नु गाम, सरद बाग पैलेस, स्मृतिवन भूकंप स्मारक और बाला हनुमान मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का टूर कराया जाएगा. खास बात यह है कि इस पैकेज में ‘रण उत्सव’ का अनुभव भी शामिल है, जो गुजरात के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है.

IRCTC Gujarat Tour

किराया और बुकिंग की जानकारी

  • एक व्यक्ति के लिए किराया 87,700 प्रति व्यक्ति

  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 57,300 प्रति व्यक्ति

  • तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 54,200 प्रति व्यक्ति

  • बच्चों के लिए 45,900 (बेड सहित), 44,900 (बिना बेड)

आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पैकेज ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बुक किया जाएगा. यात्री बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन बुकिंग के लिए irctctourism.com वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ज्यादा जानकारी और सहायता के लिए यात्रियों को नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की सुविधा भी दी गई है, लखनऊ: 8287930911/ 9236391911/ 8287930902 कानपुर: 8287930926.