
Indian Railways: माता वैष्णो देवी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा के लिए एक विशेष टूर पैकेज (IRCTC Vaishno Devi Tour Package) की घोषणा की है. इस टूर पैकेज में ट्रेन से यात्रा, होटल में रुकने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं. बुकिंग की सुविधा खोल दी गई है. आप इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन का टिकट लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के 3AC और 2AC क्लास से यात्रा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में माता वैष्णो देवी धाम और जम्मू की यात्रा शामिल है.आइए इस टूर पैकजों के बारे में जानते हैं.
कहां से शुरू कर सकते हैं यात्रा
1. माता वैष्णो देवी धाम के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी विशेष टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है. आप बुकिंग अभी भी करवा सकते हैं.
2. इस टूर पैकेज के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे ट्रेन माता वैष्णो देवी धाम के लिए चलेगी.
3. पैकेज में 3AC और 2AC क्लास में टिकट मिलेगा. आप अपने बजट के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
4. ये यात्रा हफ्ते के दिनों में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगी.
5. ये पैकेज तीन रात और 4 दिन का रहेगा.
क्या है पैकेज का किराया (3AC)
1. अकेले यात्रा करने पर 10770 रुपए है.
2. दो लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 8100 रुपए चुकाने होंगे.
3. तीन लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति 6990 रुपए देने होंगे.
4. बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर संग पैकेज 6320 रुपए में पड़ेगा.
5. बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर के मिलेगा 5255 रुपए में.
2AC क्लास में किराया
1. सिंगल ऑक्यूपेंसी: 11995 रुपए.
2. डबल ऑक्यूपेंसी: 9330 रुपए.
3. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 8220 रुपए.
4. बच्चा (05-11 वर्ष) और बिस्तर संग पैकेज 7550 रुपए में मिलेगा.
5. बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर के साथ 6485 रुपए चुकाने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
1. पैकेज में 3AC और 2AC कोच में टिकट बुक कर सकते हैं.
2. ट्रेन में 2 रातें, कटरा के होटल में 1 रात का होटल मिलेगा.
3. शेयरिंग के आधार पर नॉन एसी वाहन में घूमने का भी मौका मिलेगा.
4. ट्रेन में ऑन बोर्ड खाना और मेन्यू के आधार पर ऑफ बोर्ड खाना भी मिलेगा.
5. होटल में एसी आवास भी मिलेगा.
6. रास्ते में कंडोली मंदिर, रघुनाथ मंदिर, बागे बहू गार्डन भी घुमाया जाएगा.
7. आप इस पैकेज बुकिंग भारतीय रेलवे साइट से कर सकते हैं.
यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश
1. सभी यात्री को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
2. रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्री अपनी RFID यात्रा एक्सेस कार्ड यात्रा शुरू करने से पहले कटरा के यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्प्लेक्स, काउंटर नं. 02, सर्ली हेलिपैड) या वैष्णवी धाम जम्मू और जम्मू एयरपोर्ट से ले सकते हैं.
3. यात्री अपने साथ पोस्टपेड मोबाइल नंबर साथ रखें क्योंकि जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन काम नहीं करते.
4. पैकेज की कीमत बुकिंग के समय लागू होगी. यदि रेलवे किराए या अन्य खर्चों में वृद्धि होती है तो यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी.
5. आईआरसीटीसी इस पैकेज में VIP/प्रायोरिटी दर्शन की सुविधा नहीं देगा.
6. किसी भी कारणवश (जैसे ट्रेन लेट होना, भीड़, परिवहन में खराबी, सरकारी बंदिशें आदि) दर्शन न हो पाने पर कोई रिफंड नहीं होगा.