2026 Long Weekend Holiday List
2026 Long Weekend Holiday List
नया साल 2026 शुरू होते ही लोग इस साल पड़ने वाली छुट्टियों का कैलेंडर देखने लगे हैं. इस साल का कैलेंडर उन लोगों के लिए खास है, जो कम छुट्टियां लेकर लंबा ब्रेक एन्जॉय करना चाहते हैं. पब्लिक हॉलिडे और वीकेंड को मिलाकर ऐसे कई महीने पड़ रहे हैं, जहां 3 से 4 दिन का ब्रेक आसानी से मिल सकता है. अगर पहले से प्लानिंग कर ली जाए, तो न तो ज्यादा लीव खर्च होगी और न ही आखिरी समय की भागदौड़.
जनवरी: नए साल और गणतंत्र दिवस का डबल फायदा
साल की शुरुआत ही लॉन्ग वीकेंड से हो रही है. 1 जनवरी गुरुवार को है. अगर 2 जनवरी (शुक्रवार) की एक छुट्टी ले ली जाए, तो 1 से 4 जनवरी तक लगातार 4 दिन का ब्रेक मिल सकता है. यह समय न्यू ईयर ट्रिप या फैमिली गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट है.
इसके बाद महीने के आखिर में 26 जनवरी (सोमवार) को गणतंत्र दिवस है. शनिवार-रविवार के साथ यह अपने आप में 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड बना देता है.
मार्च-अप्रैल: होली और राम नवमी के साथ स्प्रिंग ब्रेक
मार्च में होली और अप्रैल की शुरुआत में राम नवमी जैसी छुट्टियां वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं. ऐसे में 1-2 दिन की प्लान्ड लीव लेकर 4 से 5 दिन का ब्रेक निकाला जा सकता है.
अप्रैल में गुड फ्राइडे (3 अप्रैल) शुक्रवार को है, जिससे शनिवार-रविवार मिलाकर एक और 3 दिन का ब्रेक बन रहा है. यह मौसम पहाड़ों या शॉर्ट इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बेहतरीन माना जाता है.
मई-जून: गर्मी की शुरुआत में छोटी छुट्टियां
1 मई (मई डे) से महीने की शुरुआत होती है, जो कई जगह छुट्टी रहती है. वीकेंड के साथ मिलकर यह 3 दिन का ब्रेक दे सकता है. जून में 26 जून (शुक्रवार) को मुहर्रम पड़ रहा है. इसके साथ शनिवार-रविवार जोड़ दें तो फिर से 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड आपके प्लान को परफेक्ट बना सकता है.
अगस्त-सितंबर का हॉलिडे विंडो
15 अगस्त (शनिवार) को स्वतंत्रता दिवस है. इसके आसपास रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहार भी आते हैं. अगर सही तरीके से लीव प्लान की जाए, तो यह समय फैमिली विजिट और शॉर्ट ट्रिप दोनों के लिए काम आ सकता है. सितंबर में विनायक चतुर्थी भी वीकेंड के करीब पड़ने से एक और ब्रेक का मौका दे सकती है.
अक्टूबर से दिसंबर: फेस्टिव और ईयर-एंड ब्रेक्स
2 अक्टूबर (शुक्रवार) को गांधी जयंती है, जो एक क्लासिक 3-डे लॉन्ग वीकेंड बनाती है. इसके बाद नवंबर में गुरु नानक जयंती के आसपास भी मल्टी-डे ब्रेक मिल सकता है. साल का आखिरी बड़ा ब्रेक 25 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस के साथ है. शनिवार-रविवार को मिलाकर आप 3-4 दिन की छुट्टी आराम से प्लान कर सकते हैं.
पहले से प्लान करें छुट्टियां
2026 का लॉन्ग वीकेंड कैलेंडर उन लोगों के लिए है जो कम छुट्टियों में ज्यादा घूमना चाहते हैं. अगर अभी से ट्रैवल और होटल बुकिंग कर ली जाए, तो न सिर्फ पैसे बचेंगे बल्कि छुट्टियों का मजा भी दोगुना होगा.