scorecardresearch

Noida Metro: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज! बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक होगा मेट्रो कॉरिडोर

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन के विस्तार की योजना बनाई है. अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक जाएगी.

Noida Metro Noida Metro

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा तक सफर करने वालों को राहत मिलेगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन के विस्तार को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर-142 तक पहुंचेगी. 11.56 किमी लंबे इस कॉरिडोर के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में प्रजेंटेशन हो चुका है. प्रजेंटेशन के दौरान NMRC के एमडी लोकेश एम ने योजना की वायबिलिटी, संभावित यात्रियों की संख्या और लाभ-हानि जैसे कई बिंदुओं पर अधिकारियों को जानकारी दी. मंत्रालय से मिले सकारात्मक रिस्पांस के बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह तक इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी.

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर होगा आसान-
इस नए मेट्रो कॉरिडोर के बनने के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. अभी ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यात्रियों को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन उतर के NMRC के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है. जहां से परी चौक के लिए मेट्रो पकड़ना पड़ता है. ऐसे में इस नए मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली से आने वाले यात्री सीधा बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक सीधा जा सकते है. उसके बाद सेक्टर 142 से परी चौक तक आसानी से जा सकते है.

रूट पर बनेंगे 8 मेट्रो स्टेशन-
इस नए मेट्रो कॉरिडोर पर अनुमानित 1 से 1.25 लाख लोग रोजाना सफर करेंगे. पांच साल पहले तैयार की गई डीपीआर के आधार पर यह कॉरिडोर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे. जिसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज मेट्रो स्टेशन शामिल है, इस लाइन का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा. पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 2254.35 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

केंद्र से मंजूरी के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया-
इस से पहले इसी महीने केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी थी. इस 2.6 किमी लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे. बोड़ाकी में बड़ा टर्मिनल स्टेशन विकसित किया जाएगा. इस लघु विस्तार पर अनुमानित खर्च 416 करोड़ रुपये है.

एनएमआरसी अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही केंद्र से आधिकारिक मंजूरी का पत्र प्राप्त होगा वैसे ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उसके बाद निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी, ताकि यात्री जल्द से जल्द इस सेवा का लाभ उठा सकें.

(भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: