

सीमांचल और बिहार वासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से रेल यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से इस एडवांस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समस्तीपुर स्टेशन पर जब वंदे भारत ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की और ट्रेन के ड्राइवर का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. रेलवे की तरफ से कई यात्रियों को स्मारिका टिकट देकर मुफ्त यात्रा का मौका भी दिया गया.
समस्तीपुर को दो ट्रेनों की सौगात
समस्तीपुर रेल मंडल को एक साथ दो नई ट्रेनों की सौगात मिली है. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पहली ट्रेन वंदे भारत है जो जोगबनी से दानापुर के बीच चलेगी. वहीं दूसरी ट्रेन अमृत भारत होगी, जो सहरसा से अमृतसर के बीच संचालित होगी. यात्रियों ने इन ट्रेनों की शुरुआत पर पीएम मोदी और रेल मंत्री के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
कब और कहां से चलेगी वंदे भारत
दानापुर और जोगबनी के बीच गाड़ी सं. 26302/26301 दानापुर-फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू होने जा रहा है.
दानापुर से ट्रेन 17 सितंबर 2025 से (मंगलवार छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
फारबिसगंज से ट्रेन 18 सितंबर 2025 से (बुधवार छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
ट्रेन का पूरा रूट और टाइमिंग
गाड़ी सं. 26302 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से 17:10 बजे खुलेगी और हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगड़िया, सहरसा, दौरम मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया, अररिया कोर्ट होते हुए रात 01:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 03:25 बजे खुलेगी और फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
इस ट्रेन में यात्रियों को हाईटेक और लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. सफर करने वाले यात्री न सिर्फ आरामदायक सीटों और बेहतर स्पीड का अनुभव कर पाएंगे बल्कि सुरक्षा और सुविधा भी बेहद अच्छी है. डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी नई ट्रेनों की सौगात रेलवे द्वारा दी जाएगी, जिससे सीमांचल सहित पूरे बिहार के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.