scorecardresearch

छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़, रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जाने वालों को होगी सहूलियत

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समस्तीपुर मंडल समेत बिहार के कई स्टेशनों से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

छठ पूजा के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ छठ पूजा के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

छठ महापर्व के समापन के बाद अब बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्टेशनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू लौटने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि नियमित ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने समस्तीपुर मंडल समेत बिहार के कई स्टेशनों से बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

रेलवे की ओर से बताया गया है कि पटना, बरौनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, रक्सौल, समस्तीपुर और धनबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, अहमदाबाद, जोधपुर, राजकोट, नागपुर और कोलकाता के लिए अलग-अलग तारीखों तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को टिकट की किल्लत से राहत मिलेगी.

दिल्ली और आनंद विहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें

  • रेलवे ने बिहार से दिल्ली और आनंद विहार के बीच 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

  • पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर, गया, दरभंगा, जयनगर, सहरसा और पूर्णिया से रोजाना या सप्ताह में कई दिन ट्रेनें चलेंगी.

  • इनमें पटना-आनंद विहार स्पेशल, पटना-नई दिल्ली स्पेशल, राजगीर-हरिद्वार स्पेशल और दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल प्रमुख हैं.

  • इन ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर से लेकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक किया जाएगा.

पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए पुरी और हावड़ा की स्पेशल ट्रेनें

  • छठ के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाने वालों के लिए भी रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है.

  • पटना-पुरी स्पेशल, पटना-हावड़ा स्पेशल, रक्सौल-हावड़ा स्पेशल और मधुबनी-कोलकाता स्पेशल ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी.

  • इन ट्रेनों से यात्रियों को कोलकाता, पुरी और सियालदह तक सीधी सुविधा मिलेगी.

दक्षिण भारत जाने वालों के लिए राहत

  • रेलवे ने दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, तिरुपति, मदुरै, एरणाकुलम और कोयंबटूर के लिए भी दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.

  • दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल, दरभंगा-यशवंतपुर स्पेशल, पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद) स्पेशल, बरौनी-चेन्नई स्पेशल और पटना-एरणाकुलम स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसंबर तक किया जाएगा.

  • इन ट्रेनों से दक्षिण भारत में काम करने वाले प्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए भी स्पेशल सर्विस

  • पश्चिम भारत के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं.

  • पटना-जोधपुर, रक्सौल-उधना, दानापुर-सोगरिया (कोटा), बरौनी-राजकोट, पटना-साबरमती, दानापुर-रानी कमलापति और दानापुर-जबलपुर जैसी ट्रेनें दिसंबर के अंत तक चलेंगी.

  • इन ट्रेनों से गुजरात, राजस्थान और एमपी जाने वाले लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगा.

मुंबई, पुणे और नागपुर की दिशा में भी ट्रेनों की बढ़ोतरी

  • छठ के बाद मुंबई और पुणे लौटने वालों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई नई ट्रेनों की घोषणा की है.

  • दानापुर-लोकमान्य तिलक, सहरसा-लोकमान्य तिलक, दानापुर-पुणे, बरौनी-बांद्रा टर्मिनस, समस्तीपुर-नागपुर और मुजफ्फरपुर-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी.

धनबाद से भी कई नई ट्रेनें शुरू

  • धनबाद से भी यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए रेलवे ने कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है.

  • धनबाद-लोकमान्य तिलक, धनबाद-दिल्ली, धनबाद-चंडीगढ़, धनबाद-भुवनेश्वर, धनबाद-यशवंतपुर और धनबाद-कोयंबटूर जैसी ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी.