
अरावली हिल्स
अरावली हिल्स
Top 5 Tourist Places in Aravalli Range: अरावली की पहाड़ियां इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखलाओं में से एक अरावली पर्वत सिर्फ पहाड़ों का समूह नहीं, बल्कि इतिहास, प्रकृति और रोमांच का अनोखा संगम है. गुजरात से लेकर राजस्थान और हरियाणा होते हुए दिल्ली तक फैली अरावली रेंज में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जो आज भी भीड़-भाड़ से दूर शांति और सुकून का अनुभव कराते हैं. अगर आप हिल स्टेशन, ऐतिहासिक किले, झीलें और नेचर ट्रेल्स के शौकीन हैं, तो अरावली रेंज आपके लिए परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन है. तो आइए जानते हैं अरावली पर्वत श्रृंखला के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस के बारे में.
सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)
यह नेशनल पार्क जंगल सफारी और वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यहां टाइगर, तेंदुआ और कई दुर्लभ पक्षी देखे जा सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ जाने के लिए यह जगह परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
कुंभलगढ़ किला(Kumbhalgarh Fort)
कुंभलगढ़ किला अपनी भव्य और विशाल दीवारों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी दीवारें लगभग 36 किलोमीटर लंबी हैं, जो इसे चीन की ग्रेट वॉल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार बनाती हैं. इसी वजह से इसे अक्सर भारत की सबसे लंबी दीवार के रूप में जाना जाता है. इस विशाल किले में प्रवेश के लिए सात प्रमुख गढ़वाले द्वार बनाए गए हैं. यहां हर शाम एक लाइट एंड साउंड शो होता है जो शाम 6.45 बजे शुरू होता है और अगर आप यहां आए हैं, तो आपको इसे एक बार जरूर देखें.

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क (Aravalli Biodiversity Park)
380 एकड़ में फैला यह पार्क अरावली पहाड़ियों की प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन को एक नया रूप देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इस पार्क में कदम रखते ही आपको 1,000 से अधिक प्रजातियों के पौधे, 190 प्रजातियों के पक्षी, 90 प्रजातियों की तितलियां और 20 स्तनधारी वाली प्रजातियां देखी जा सकती हैं. यहां आकर आप हरी-भरी हरियाली को देख सकते हैं, बल्कि चारों तरफ पहाड़ियों की सुंदरता को भी निहार सकते हैं.

नीमराना फोर्ट (Neemrana fort)
अगर आप दिल्ली या जयपुर के पास रहते हैं और ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते, तो नीमराना एक शानदार विकल्प है. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह कस्बा अपने 16वीं सदी के किले के लिए मशहूर है, जिसे अब एक हेरिटेज होटल बना दिया गया है. अरावली पहाड़ी पर बने इस किले और यहां की राजसी बनावट आपको पुराने शाही दौर की झलक दिखाएगी. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो नए साल पर थोड़ा इतिहास, थोड़ी शांति और बहुत सारी खूबसूरत यादें बटोरना चाहते हैं.

माउंट आबू (Mount Abu, Rajasthan)
माउंट आबू शहर अरावली पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत जगह है, जो अपने बेहतरीन व्यू पॉइंट्स और लोकेशन के लिए मशहूर है. अगर आप शहर का टॉप व्यू देखकर फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो नक्की लेक के पास टॉड रॉक व्यू पॉइंट जा सकते हैं. यहां से पूरे शहर का शानदार नजारा दिखता है.

ये भी पढ़ें: