scorecardresearch

Traveling Tips: दिसंबर और जनवरी में हिमाचल में घूमने वाली 5 जगह...हर सर्दियों में जना चाहेंगे आप यहां

अगर आप इस सर्दी हिमाचल में बर्फ का असली मजा लेना चाहते हैं, तो ये 5 जगहें आपके ट्रैवल बकेट-लिस्ट की टॉप पर होनी चाहिए.

जारा सोचिए, आसमान से गिरती सफेद बर्फ, पहाड़ों पर सफेद चादर, और मन मोह लेने वाली ठंडी हवा. हिमाचल प्रदेश हर साल ठंड के मौसम में एक खूबसूरत शहर बन जाता है, जहां की वादियां हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, स्कीइंग का मजा लेना चाहते हैं, या बस शांत बर्फीली पहाड़ियों में बैठकर सुकून लेना चाहते हैं, तो हिमाचल की यह 5 बेस्ट स्नो डेस्टिनेशन को आपनी विंटर लिस्ट में जरूर जोड़िए.

मनाली
हर साल लाखों यात्री ठंड के मौसम में मनाली की बर्फीली पहाड़ी से आकर्षित हो कर यहां आते हैं. सोलंग वैली और रोहतांग पास स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए सबसे सही जगह हैं. मनाली की पुरानी लकड़ियों के घर और उन पर जमी बर्फ इस जगह को और भी सुंदर बना देती हैं.

क्वीन ऑफ हिल्स, शिमला
हिमाचल की राजधानी शिमला, सर्दियों में बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है और देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. इसे ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाता है क्योंकि यहां से दिखने वाले बर्फीले पर्वत और ठंडी गलियां किसी परियों की कहानी जैसे लगते हैं. शिमला का रिज, मॉल रोड और कुफरी सर्दियों में ज्यादा सुंदर लगता है. आगर आप यहां जाएंगे तब आपको यहां स्नोमैन बनाने, बर्फ में खेलने और स्कीइंग करने का मजा बहुत आएगा.

धर्मशाला
पर्वतमाला पर बसा धर्मशाला, तिब्बती कल्चर और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. सर्दियों में यहां के खूबसूरत पहाड़ मोटी बर्फ के चादर से ढक जाती है और मैक्लोडगंज का नजारा इस जगह को और भी सुंदर बना देता है. अगर आप स्पिरिचुअल हैं तो यहां का मठ, मंदिर और आसपास का शांत वातावरण इसे बर्फीले मौसम में एक परफेक्ट स्पिरिचुअल गेटवे बनाता है.

देवताओं की घाटी, कुल्लू
कुल्लू अपनी खूबसूरत घाटियों और बर्फीले मौसम के कारण सर्दियों लोकप्रिय है. यहां आसपास के गांव, पहाड़ और नग्गर किला जैसे ऐतिहासिक स्थान बर्फ में ढककर बहुत सुंदर लगते हैं. साथ ही, यहां के एप्पल ऑर्चर्ड भी सर्दियों में पर्यटकों का ध्यान खींचते हैं.

दुनिया से अलग, स्पीति वैली
स्पीति वैली हिमाचल का सबसे सुंदर यूनिक स्नो डेस्टिनेशन है. सर्दियों में यह जगह इतनी शांत और बर्फीली लगती है कि ऐसा लगता है जैसे आप किसी दूसरी ही दुनिया में आ गए हैं. ऊंची पहाड़ियां, सफेद मैदान और छोटा सा गांव, यहां का हर नजारा एकदम फिल्मी हो जाता है. यह जगह खासकर एडवेंचर लवर्स और टफ ट्रेकिंग करने वालों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें