scorecardresearch

UP Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों पर होगी सख्ती, 5 बार से अधिक चालान तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को सावधान होने की जरूरत है. ट्रैफिक माह में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती की जाएगी. जिन गाड़ियों के 5 से अधिक चालान होंगे तो उनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाएगा.

Traffic rules Traffic rules

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को लेकर लापरवाही बरतने वालों को के लिए ये न्यूज बहुत जरूरी है. अगर वो इस नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो उनको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. आप बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो संभल जाइए, आपका ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है. ट्रैफिक माह में पुलिस ने ये बड़ा बदलाव किया है.

कब रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस?
ट्रैफिक माह के दौरान पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी गाड़ी के 5 से अधिक चालान होंगे तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो सकता है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. लखनऊ में पुलिस लाइन में ट्रैफिक माह की शुरुआत की गई. इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) बबलू कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जाएगी. 

पहले से नियम लागू, अब होगी सख्ती-
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जिन गाड़ी ड्राइवरों के 5 से अधिक चालान पाए जाएंगे, उनकी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये नियम पहले से लागू है, लेकिन इस महीने में इसपर सख्ती बरती जाएगी, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हों.

सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान-
ट्रैफिक माह में सिर्फ चालान ही नहीं किया जाएगा, बल्कि सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. सभी ट्रॉमा सेंटर को इससे जोड़ा जाएगा. अगर कोई व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाता है और उसकी जान बच जाती है तो 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. जान बचाने वाले से कोई पूछताछ नहीं होगी.

स्कूलों और दफ्तरों में चलेगा अभियान-
ट्रैफिक माह में ट्रैफिक नियमों को लेकर लखनऊ के स्कूलों और दफ्तरों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे जरूरी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इतना ही नहीं, ट्रक ड्राइवरों को भी जागरूक किया जाएगा. ड्राइवरों की नियमों की अनदेखी की वजह से कई हादसे होते हैं.

ये भी पढ़ें: